Himachal BJP : कांग्रेस सरकार की युवा विरोधी नीतियों की वजह से आज भी हिमाचल प्रदेश का 6 लाख बेरोजगार युवा परेशान : सुधीर
सेवानिवृत्ति ना होने से युवा खो रहे रोजगार का अवसर
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 25 अक्टूबर 2025 : भाजपा प्रदेश संयोजक कर्ण नंदा ने भाजपा के नेता एवं विधायक सुधीर शर्मा से शिष्टाचार भेंट की उनके साथ प्रदेश सह संयोजक विश्व चक्षु भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा नेता एवं विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि जहां वर्तमान कांग्रेस सरकार, उनके मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की मित्रमंडली हिमाचल प्रदेश के युवाओं से रोजगार के अवसर छीन रही है वहीं केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर देने में अग्रिम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग 10000 से अधिक युवाओं को आउटसोर्स की नौकरी से निकाल दिया गया है, डेढ़ लाख स्वीकृत पदों को एक अधिसूचना से समाप्त कर दिया गया और सेवानिवृत्ति ना करते हुए रोजगार के अवसर के ऊपर ग्रहण लगा दिया गया। एक के बाद एक प्रदेश में रिंप्लॉयमेंट के केस सामने आ रहे हैं, युवा नौकरी ले तो ले कहां।
सुनने में तो यह आ रहा है कि जिन आउटसोर्स युवाओं को सरकार से निकाला जा रहा है वही अपने मित्रों की बैक डोर एंट्री दे कर उनको नौकरी दी जा रही है। प्रदेश की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में वर्तमान में 1007 पद कम्प्यूटर साईंस प्रवक्ता के रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 593457 युवा बेरोजगार है, अगर हम 2021-22 की बात करें तो बेरोजगारी दर 4% था जो बढ़कर अब 6% हो गया है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में पिछले 11 वर्षों से राष्ट्र एक विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और इस यात्रा में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि केंद्र सरकार की युवा सशक्तिकरण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। रोजगार मेले युवा भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने का एक सशक्त माध्यम बन गए हैं और हाल के दिनों में इन मेलों के माध्यम से 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं।
शर्मा ने कहा कि ये प्रयास केवल सरकारी नौकरियों तक ही सीमित नहीं हैं। सरकार ने 3.50 करोड़ युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' आरंभ की है। उन्होंने कहा कि कौशल भारत मिशन जैसी पहल युवाओं को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर रही है, जबकि राष्ट्रीय करियर सेवा जैसे मंच नए अवसरों से जोड़ रहे हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →