चंडीगढ़ में कांग्रेसी आपस में भिड़े; थाने में महिला नेता ने ब्लॉक प्रमुख को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 25 अक्टूबर 2025 :
चंडीगढ़ कांग्रेस में आपसी विवाद थाने तक जा पहुंचा, जहां महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ममता डोगरा ने अपनी ही पार्टी के डड्डूमाजरा ब्लॉक प्रमुख हरजिंदर सिंह प्रिंस को थाने के अंदर ही थप्पड़ जड़ दिए। यह घटना मलोया थाने में हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है। विवाद की शुरुआत कांग्रेस के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में एक आपत्तिजनक फोटो से हुई। ममता डोगरा का कहना है कि उन्होंने यह फोटो नहीं भेजी, लेकिन हरजिंदर सिंह ने विभिन्न ग्रुपों में एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि यह पोस्ट उन्होंने (ममता डोगरा ने) डाली है। इसी बात से नाराज़ होकर ममता थाने पहुँच गईं।
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और एक कमरे में बैठाकर बात करने की कोशिश की। इसी दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि ममता डोगरा ने कुर्सी से उठकर हरजिंदर सिंह को कई थप्पड़ मार दिए। वायरल वीडियो में वह यह कहते हुए दिख रही हैं — “स्क्रीनशॉट लेकर अलग-अलग ग्रुप में क्यों डाला?”
घटना के वक्त पूर्व मेयर व पार्षद कुलदीप कुमार भी मौजूद थे, जो बीच-बचाव करते नजर आए। पुलिसकर्मी भी मौके पर थे, लेकिन थप्पड़बाजी उनकी मौजूदगी में ही हुई।
थाना प्रभारी (एसएचओ) ने बताया कि दोनों के मोबाइल फोन जांच के लिए लिए गए हैं और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हरजिंदर सिंह ने दी एसएसपी को शिकायत
शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद हरजिंदर सिंह ने चंडीगढ़ की एसएसपी को शिकायत दी। उनका आरोप है कि यह सब पूर्व नियोजित योजना के तहत किया गया — अलग-अलग एंगल से मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किया गया ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुँचे।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई स्क्रीनशॉट वायरल नहीं किया बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को केवल सचेत किया था कि ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालें। शिकायत में हरजिंदर सिंह ने कई लोगों के नाम भी लिए हैं और कार्रवाई की मांग की है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →