Pakistan ने तोड़ा Ceasefire, अफगानिस्तान में किए हवाई हमले; छह लोगों की मौत
Babushahi Bureau
काबुल/इस्लामाबाद, 18 अक्टूबर, 2025 : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। शांति वार्ता की कोशिशों को बड़ा झटका देते हुए पाकिस्तानी सेना ने 48 घंटे के संघर्ष विराम (ceasefire) का उल्लंघन कर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमले (airstrikes) किए हैं। इन हमलों में बच्चों और क्रिकेट खिलाड़ियों समेत कई आम नागरिकों के मारे जाने की खबर है, जिसके बाद तालिबान ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए दोहा (Doha) में शांति वार्ता की तैयारी चल रही थी।
रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी हवाई हमलों में पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमाल जिलों में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में अब तक दो बच्चों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और सात अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें छह महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। आम लोगों के घरों को निशाना बनाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है।
संघर्ष विराम का उल्लंघन
यह हमला दोनों देशों के बीच कई दिनों तक चली भीषण झड़पों के बाद हुए 48 घंटे के युद्धविराम समझौते के बीच हुआ है।
1. शांति की कोशिशों को झटका: दोनों पक्ष इस संघर्ष विराम को दोहा में होने वाली वार्ता के अंत तक बढ़ाने पर सहमत हुए थे। वार्ता के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल, जिसमें रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर शामिल हैं, पहले ही दोहा पहुंच चुका है। वहीं, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याक़ूब मुजाहिद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शनिवार को रवाना होने वाला था।
2. तालिबान की चेतावनी: एक वरिष्ठ तालिबान अधिकारी ने हमलों की पुष्टि करते हुए कहा, "पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ा है और पक्तिका में तीन जगहों पर बमबारी की है। अफगानिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा।"
क्यों बढ़ा है तनाव?
यह संघर्ष तब शुरू हुआ था जब पाकिस्तान ने 9 अक्टूबर को काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए थे। इसके जवाब में अफगान तालिबान बलों ने जवाबी हमले किए, जिससे सीमा पर झड़पें एक बड़े टकराव में बदल गईं। विवाद की जड़ डूरंड रेखा (Durand Line) और सीमा पार आतंकवादी गतिविधियां हैं, जो दोनों पड़ोसियों के बीच लगातार तनाव का कारण बनती रही हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →