Punjab Breaking: AAP विधायक सड़क हादसे का शिकार
Babushahi Bureau
मोहाली, 17 अक्टूबर, 2025 : पंजाब के फाजिल्का जिले के Balluana विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर की कार मोहाली में एक हादसे का शिकार हो गई। उनकी इनोवा (Innova) कार को गलत साइड से आ रही एक वरना (Verna) कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में विधायक गोल्डी मुसाफिर और उनके साथ मौजूद उनके चाचा बाल-बाल बच गए, हालांकि उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
कॉलेज छात्रों की गलती को किया माफ
विधायक गोल्डी मुसाफिर ने इस मामले में बड़ा दिल दिखाते हुए आरोपी कार चालक के खिलाफ कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि दूसरी कार में सवार युवक कॉलेज के छात्र थे और बहुत छोटी उम्र के हैं, इसलिए वे उनका भविष्य खराब नहीं करना चाहते।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे हुई, जब विधायक चंडीगढ़ से लांडरां की ओर जा रहे थे।
1. विधायक का बयान: गोल्डी मुसाफिर ने बताया कि वह लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। जब वे एक चौराहे पर पहुंचे तो पीली बत्ती जल रही थी। इसी दौरान, एक युवक गलत साइड से अपनी वरना कार लेकर आया और उसकी कार अनियंत्रित होकर सीधी विधायक की इनोवा से टकरा गई।
2. मामूली चोटें आईं: विधायक ने कहा कि हादसे में उन्हें और उनके चाचा को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उनकी कार को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी कि क्या कार चालक नशे में था या नहीं।
इस घटना के बाद विधायक के समर्थकों ने उनकी सलामती पर राहत की सांस ली है और उनके इस कदम की सराहना की है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →