Punjab Breaking : DSP की गाड़ी हुई हादसे का शिकार
Babushahi Bureau
पटियाला, 18 अक्टूबर, 2025 : पंजाब के नाभा में तैनात डीएसपी (DSP) मनदीप कौर की गाड़ी आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना पटियाला-राजपुरा हाईवे पर उस समय हुई जब वह मोहाली एयरपोर्ट की ओर जा रही थीं। इस हादसे में डीएसपी मनदीप कौर और उनके गनमैन (gunman) दोनों घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, डीएसपी मनदीप कौर अपनी गाड़ी में मोहाली एयरपोर्ट के लिए निकली थीं। पटियाला-राजपुरा हाईवे पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
1. डीएसपी और गनमैन घायल: हादसे में डीएसपी मनदीप कौर के हाथ में फ्रैक्चर (fracture) आया है, जबकि उनके गनमैन के सिर पर चोटें लगी हैं।
2. अस्पताल में भर्ती : सुरक्षा टीम ने तुरंत दोनों को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
किसानों के साथ हुई बहस के कारण आई थीं सुर्खियों में
गौरतलब है कि डीएसपी मनदीप कौर कुछ दिन पहले ही किसानों के साथ हुई एक बहस के कारण काफी सुर्खियों में आई थीं।
1. किसान आंदोलन के दौरान विवाद: एक किसान प्रदर्शन के दौरान उनकी किसानों के साथ तीखी नोकझोंक हो गई थी।
2. लगाए थे गंभीर आरोप: डीएसपी ने आरोप लगाया था कि प्रदर्शनकारी किसानों ने उनके साथ बदसलूकी की, उनके बाल खींचे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था।
डीएसपी मनदीप कौर 31 अक्टूबर को गुजरात में होने वाली एकता दिवस परेड में शामिल होने के लिए जा रही थीं, लेकिन इस हादसे के कारण अब उनकी यात्रा स्थगित हो गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →