ट्राइडेंट ओपन गोल्फ से पहले मेंबर्स और युवाओं को प्रोफेशनल ने दिए टिप्स
Babushahi Bureau
चंडीगढ़। 10 नवंबर, 2025
चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में ट्राइडेंट ओपन से पहले प्रोफेशनल गोल्फ कोचों ने मेंबर्स और युवाओं को खेल से रू-ब-रू कराते हुए उन्हें अहम टिप्स दिए। इस सेशन को खास तौर पर चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित किया गया। यूएसए से आए डेरेक ट्रोफिमचुक और गुरखी शेरगिल ने कोर्स पर यंगस्टर्स के साथ बात करते हुए उन्हें टिप्स दिए। सेशन के दौरान गोल्फर्स को बताया कि गोल्फ केवल ताकत का नहीं, बल्कि धैर्य, एकाग्रता और मानसिक संतुलन का खेल है। उन्होंने युवाओं को स्विंग तकनीक, ग्रिप नियंत्रण, पटिंग के दौरान ध्यान केंद्रित करने और कोर्स पर अनुशासन के बारे में बताया।अमेरिका के 32 साल के कोच डेरेक ट्रोफिमचुक ने कहा कि इस गेम को काई भी और किसी भी उम्र में शुरू कर सकता है। गोल्फर निरंतर अभ्यास और सही फिटनेस पर ध्यान देने से तकनीक को बेहतर बना सकते हैं। युवाओं को यह भी बताया गया कि वे छोटी गलतियों से सीखें, अपने हर शॉट का विश्लेषण करें और जल्दबाजी से बचें।
डेरेक टेक्सास के फोर्ट वोर्थ के रहने वाले हैं। उन्होंने मैक्सीकन प्रोफेशनल टूर पर पिछले दो सालों से खेल रहे हैं और चाइना टूर पर भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वे पहली बार भारत आए हैं और उनके लिए ये सफर यादगार रहा। वे सांता बारबरा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहे हैं जहां उन्होंने कॉलेज लेवल पर खेला।

वहीं, गुरखी गिल 46 साल के हैं और पुणे के रहने वाले हैं। वे पीजीटीआई सर्किट पर खिताब भी जीत चुके हैं। 2009 में हुए टाटा ओपन में उन्होंने जीत दर्ज की। वे देश के शीर्ष गोल्फ कोच में से एक हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के युवा बहुत प्रतिभावान हैं और वे चीजों को बहुत तेजी के साथ समझते हैं। उनके साथ काम करके अच्छा लगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →