अंगद चीमा और टीम ने जीता ट्राइडेंट ओपन 2025 का प्रो-एम इवेंट
चंडीगढ़, 9 नवंबर 2025: स्थानीय गोल्फर अंगद चीमा की टीम ने ट्राइडेंट ओपन 2025 के प्रो-एम इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। अंगद की विजेता टीम में राजिंदर गुप्ता (चेयरमैन – ट्राइडेंट ग्रुप), मोहम्मद सुलेमान और श्री योगेश देशमुख शामिल थे। इस टीम ने कुल 57 स्कोर के साथ जीत दर्ज की।
प्रोफेशनल मणि राम और उनकी टीम, जिसमें राजीव कपूर, राजीव पांडे और रवीनेश कुमार शामिल थे, ने 57.8 स्कोर के साथ पहला रनर-अप स्थान हासिल किया। वहीं, प्रोफेशनल यूवराज संधू की टीम, जिसमें कैप्टन मोहनबीर सिंह, भवकरण सिंह और ए. बी. सिंह शामिल थे, ने 57.9 स्कोर के साथ दूसरा रनर-अप स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के दौरान कई विशेष कॉन्टेस्ट भी हुए। होल नंबर 8 पर ‘क्लोजेस्ट टू द पिन’ का खिताब उदयवीर सिंह ने जीता, जिन्होंने गेंद को पिन से सिर्फ 8 फीट 4 इंच की दूरी पर पहुंचाया। होल नंबर 11 पर यह खिताब तरुण लहल ने जीता, जिनकी गेंद पिन से मात्र 4 फीट 7 इंच दूर गिरी। वहीं, होल नंबर 5 पर ‘स्ट्रेटेस्ट ड्राइव’ का पुरस्कार राम कुमार को मिला, जिनकी ड्राइव फेयरवे के सेंटर से सिर्फ 4 इंच की दूरी पर रही। ‘लॉन्गेस्ट ड्राइव’ का खिताब अभिराज सिंह औलख ने जीता, जिन्होंने 290 यार्ड की शानदार ड्राइव लगाई।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →