Himachal: MLA Hansraj Case : विधायक हंसराज थाने में तलब, पीड़िता को साथ लेकर विश्राम गृह पहुंची पुलिस
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 10 नवंबर 2025 :हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हंसराज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने नोटिस जारी कर विधायक को सोमवार सुबह 10 बजे महिला थाना चंबा में तलब किया है।
उधर, पुलिस टीम रविवार को पीड़िता को साथ लेकर किहार क्षेत्र के विश्राम गृह पहुंची। यहां पुलिस ने कई घंटे छानबीन कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि इसी विश्राम गृह में उसे विधायक ने बुलाया था।
बीते शुक्रवार को पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर हंसराज के खिलाफ शिकायत दी थी। मामला 7 नवंबर को अदालत में पहुंचा, जहां युवती ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाए। अदालत ने उसी समय संज्ञान लेते हुए पुलिस को पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। चंबा के एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि विधायक को नोटिस जारी कर सोमवार को महिला थाने में पेश होने के लिए कहा है।
पुलिस टीम ने पीड़िता को साथ लेकर उस विश्राम गृह का दौरा किया, जहां पीड़िता ने उसके साथ गलत काम होने का दावा किया है। टीम ने कमरे, परिसर और संबंधित स्थानों से तकनीकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटाए हैं। गौरतलब है कि इसी युवती ने पिछले वर्ष भी विधायक पर अश्लील चैटिंग करने का आरोप लगाया था, जो बाद में समझौते में बदल गया था। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष और सबूतों के आधार पर होगी।
महिला आयोग ने नए एसपी चंबा से मांगी मामले पर रिपोर्ट
राज्य महिला आयोग ने चंबा के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय सकलानी से विधायक हंसराज के खिलाफ दर्ज मामले पर रिपोर्ट तलब की है। इससे पूर्व भी आयोग ने पुलिस को रिपोर्ट देने के लिए कहा था, जो अभी नहीं मिली है। आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने कहा कि चूंकि वहां पर एसपी का तबादला हुआ है, इसलिए आयोग दोबारा से रिपोर्ट ले रहा है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →