UP: कड़ाके की ठंड का कहरः 12वीं तक के सभी स्कूल पांच जनवरी तक बंद रहेंगे
लखनऊ, 02 जनवरी, 2026ः बढ़ती ठंड को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।कड़ाके की ठंड के कारण ICSE, CBSE, UP बोर्ड और अन्य बोर्ड सहित क्लास 12 तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फील्ड में एक्टिव रहने, सभी जिलों में कंबल और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने और यह पक्का करने का निर्देश दिया है कि कोई भी खुले में न सोए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कड़ाके की ठंड के दौरान लोगों को राहत देने के लिए सभी रैन बसेरों में जरूरी सुविधाओं का पूरा इंतजाम होना चाहिए। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →