नए साल पर श्री हरिमंदिर साहिब में उमड़ा आस्था का सैलाब, 3 घंटों में 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
अमृतसर, 01 जनवरी, 2026ः श्री हरिमंदिर साहिब में 2026 के आगाज पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गुरु नगरी के निवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं और टूरिस्टों ने नए साल की शुरुआत श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेककर की। 1 दिसंबर की सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर रात तक लगातार जारी रहा। रात 9 बजे से 12 बजे के बीच करीब 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई कमी नहीं आई।
जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजे का संकेत दिया, पूरा श्री हरिमंदिर साहिब ‘जो बोले सो निहाल’ के जयकारों से गूंज उठा। अनुमान के मुताबिक उस समय एक लाख से अधिक श्रद्धालु परिसर में मौजूद थे और इतनी ही भीड़ बाहर खड़ी थी। रात 12 बजते ही लोग परिक्रमा में मिठाइयां व चॉकलेट बांटते हुए दिखे। इतना ही नहीं, गोल्डन टेंपल के बाहर भी कड़ाह प्रसाद का लंगर लगाया गया, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →