नए साल पर बड़ा झटका, LPG सिलेंडर 111 रुपये महंगा हुआ
चंडीगढ़, 1 जनवरी, 2026: LPG गैस सिलेंडर कंज्यूमर्स को नए साल पर बड़ा झटका लगा है। कमर्शियल LPG सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के रेट आज, 1 जनवरी, 2026 को अपडेट कर दिए गए हैं। दिल्ली से पटना जाने वाले कमर्शियल सिलेंडर कंज्यूमर्स को ₹111 का तगड़ा झटका लगा है। हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इंडियन ऑयल के मुताबिक, दिल्ली में आज से 19 kg का LPG सिलेंडर 1580.50 रुपये की जगह 1691.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब यह 1795 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1684 रुपये में मिलता था। यहां भी 111 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में अब कमर्शियल सिलेंडर 1531.50 रुपये की जगह 1642.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में आज से कमर्शियल सिलेंडर 1849.50 रुपये महंगा हो गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →