Himachal Pradesh: Digital Arrest Fraud: रिटायर्ड अफसर को 1.18 करोड़ का चूना, साइबर ठगों ने सीबीआई अधिकारी बन पीड़ित को फोन पर डरा कर लगाई चपत
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 02 जनवरी 2026 :
प्रदेश की राजधानी शिमला में साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट दिखाकर शिमला में व्यक्ति से 1.18 करोड़ की राशि ठग ली। व्यक्ति रिटायर अधिकारी हैं, जिन्हें भवनों का किराया भी अच्छा आता था।
फोन की एक कॉल पर सामने खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाला शख्स, गंभीर अपराधों का आरोप और तुरंत गिरफ्तारी की धमकी, इसी डर के जाल में फंसकर शिमला के एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने एक करोड़ 18 लाख 48 हजार रुपए ठग लिए।
यह मामला सीधे तौर पर डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी का है। इसमें कानून के नाम पर डराकर पीड़ित को पूरी तरह मानसिक रूप से तोड़ दिया गया। साइबर पुलिस थाना शिमला में दर्ज शिकायत के अनुसार शिमला निवासी एक शख्स को फोन और ऑनलाइन माध्यमों से संपर्क कर ठगों ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया।
कॉल करने वाले ने कहा कि पीड़ित का नाम मनी लॉन्ड्रिंग, नशीले पदार्थों की तस्करी और बैंक खातों के दुरुपयोग जैसे गंभीर मामलों में सामने आया है और यदि उसने तुरंत सहयोग नहीं किया तो उसकी तत्काल गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
साइबर ठगों ने बातचीत के दौरान जानबूझकर बेहद डरावना माहौल बनाया, कानूनी कार्रवाई, बैंक खाते फ्रीज होने और सामाजिक बदनामी का डर दिखाया। इसी क्रम में पीड़ित को यह भी बताया गया कि उसे डिजिटल सर्विलांस में रखा गया है। उसके बाद शातिरों ने विभिन्न ट्रांजक्शन से करोड़ों रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। उधर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →