Himachal: Lahaul Spiti News : बादल फटने से लाहौल में भारी नुकसान, DC किरण भड़ाना ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
बाबूशाही ब्यूरो
केलांग (लाहौल स्पीति), 28 अगस्त 2025 : लाहौल स्पीति में पर्यटक स्थल सिस्सु के साथ बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। वीरवार को उपयुक्त किरण भड़ाना ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
भारी बारिश, बादल फटने और फ्लैश फ्लड की स्थिति को देखते हुए प्रशासन युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्स्थापना कार्य कर रहा है। उपयुक्त किरण भड़ाना ने वीरवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
प्रशासन की तैयारी
✅ सिस्सू में “वार रूम” स्थापित
✅ NDRF/SDRF/फायर विभाग द्वारा रेस्क्यू
✅ BRO सड़कों की बहाली में जुटा
✅ फंसे पर्यटकों को होम-स्टे/होटलों में शिफ्ट
✅ मेडिकल टीमें तैनात
✅ स्टिंगरी में ट्रकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था
✅ थिरोट पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण – बिजली बहाली हेतु निर्देश
✅ पर्याप्त ईंधन व राशन उपलब्ध
✅ होटल/दुकानदार केवल अधिकृत दरों व MRP पर बिक्री करेंगे
? कई लोग रास्ते में फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।
? जिला प्रशासन और पुलिस लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं।
? आपातकालीन संपर्क नंबर:
DDMA: 9459461355
DPCR: 8988092298
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →