Chandigarh -Manali Leh NH Blocked : चंडीगढ़–लेह हाईवे बंद, मनाली के समीप कई मीटर सड़क ब्यास में बही, हाइवे पर कई जगह भूस्खलन, घंटों जाम में फंसे हजारों वाहन
शशिभूषण पुरोहित
मंडी/कुल्लू। लगातार भारी बारिश से चंडीगढ़–लेह नेशनल हाईवे की हालत बदतर हो गई है। मनाली के समीप बांहग में सड़क का एक बड़ा हिस्सा कट जाने से लेह जाने वाले वाहन मनाली में फंस गए हैं, जबकि मनाली से कुल्लू का मार्ग भी बाधित हो चुका है।
यहां शेरे पंजाब होटल समेत कई दुकानें ब्यास नदी के रौद्र रूप की भेंट चढ़ गई हैं। वहीं, मंडी से मनाली तक कई स्थानों पर भूस्खलन और नाले उफान पर आने से सोमवार को भी हाईवे कई घंटों तक बंद रहा।
झलोगी और दवाड़ा के पास हुए ताज़ा भूस्खलन के चलते रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान करीब 2,500 वाहन फंस गए। औट–बनाला से झीड़ी तक करीब 1,500 वाहन जाम में खड़े रहे। जिला प्रशासन ने यात्रियों के लिए अस्थायी भोजन और पानी की व्यवस्था की।
पंडोह, 9 मील, रोप-वे, दयोड़, बनाला और शनि मंदिर के पास भी लगातार भूस्खलन हो रहा है। नालों का पानी सड़क पर आने से कई जगह मार्ग असुरक्षित बना हुआ है। कई बार हाईवे को आंशिक रूप से बहाल किया गया लेकिन भारी बारिश के चलते स्थिति स्थिर नहीं रह पा रही है।
यातायात प्रभावित होने से कुल्लू–मंडी की यात्रा समय भी 12 से 15 घंटे तक पहुँच गया है। स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी घंटों जाम में फंसे रहे। हाईवे की दुर्दशा को लेकर विधानसभा में भी आवाज उठी है और NHAI अधिकारियों से आपात बैठक बुलाने की बात कही गई है।
प्रदेश में हालात इतने खराब हैं कि कुल 700 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। आठ जिलों में स्कूल बंद रखने पड़े हैं। मनाली में कई घर और होटल बह गए, वहीं लाहौल-स्पीति में बर्फबारी ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
इधर, टकरोली टोल प्लाज़ा की ख़राब स्थिति को लेकर कारगिल युद्ध के एक हीरो ने सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर टोल वसूली बंद करने की मांग की है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम में सुधार होने तक हाईवे पर सफर न करें। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →