Himachal Floods: CM सुक्खू बोले - कठिन दौर से गुजर रहा हिमाचल, प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश, कुल्लू मनाली में भारी नुकसान
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 26 अगस्त 2025 :
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम सब भारी बारिश के चलते कठिन दौर से गुज़र रहे हैं। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कुल्लू-मनाली सहित कई क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं। ब्यास नदी का जलस्तर भी तेज़ी से बढ़ रहा है। बारिश और भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर भारी तबाही की ख़बरें सामने आई हैं, जो मन को बहुत व्यथित कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कई ज़िलों में एहतियातन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रतिकूल समय में मेरा आप सबसे विनम्र आग्रह है कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करें। मौसम की मौजूदा स्थिति और प्रशासन की एडवाइज़री के अनुसार ही यात्रा करें। नदी-नालों या जोख़िम भरे स्थानों के पास बिल्कुल न जाएँ। प्रदेश सरकार और प्रशासन की टीमें पूरी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। आपकी सुरक्षा, सुविधा और बचाव ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के लिए यह कठिन समय है, लेकिन हम सब एकजुट होकर प्रार्थना, संवेदनशीलता और सावधानी के बल पर आपदा से अवश्य पार पा सकते हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →