Himachal: Manimahesh Yatra: मणिमहेश यात्रा पर पूरी तरह रोक, चंबा प्रशासन ने लिया फैसला, अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 29 अगस्त 2025 : विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर मौसम के बिगड़े हालातों के चलते पूरी तरह रोक लगा दी गई है। हड़सर-डल झील पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर भरमौर पहुंचा दिया गया है।
पिछले तीन दिनों के दौरान यहां 11 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इनमें से दो शवों को हेलिकॉप्टर से चंबा पहुंचा दिया गया है। साथ ही जम्मू-कश्मीर के डोडा के भद्रवाह व रामबन सहित विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया गया है। जिला प्रशासन ने साथ ही लोगों से मणिमहेश यात्रा को लेकर फैल रही विभिन्न अफवाहों से बचने का आह्वान भी किया। उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने खबर की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों से जिला में मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के चलते मणिमहेश यात्रा को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं। इसके बावजूद जिला प्रशासन पूरी तरह सजगता से काम कर रहा था। गुरुवार को जिला चंबा की लाइफलाइन चंबा-पठानकोट सडक़ को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। इसके अलावा चंबा-भरमौर मार्ग कलसुईं तक खुला है।
भरमौर मार्ग को बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है, जिसे खोलने का काम जारी है। चंबा-सलूणी मार्ग धारगला और चंबा-तीसा बडोह तक खुला है। चंबा-जोत मार्ग पर यातायात बहाली को लेकर काम जारी है। बारिश के कारण जिला में बिगड़े हालातों को पटरी पर लाने का काम जारी है। शहर में पेयजल आपूर्ति ठप होने के चलते मणिमहेश श्रद्धालुओं को टैंकरों के माध्यम से पानी मुहैया करवाया गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →