Himachal: Manimahesh Yatra : टेंट में सोने के वसूले 2700 रुपए; मणिमहेश से पैदल चंबा पहुंचे श्रद्धालु बोले, यात्रा के नाम पर चल रही लूट
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 29 अगस्त 2025 : 95 किलोमीटर का सफर तय कर मणिमहेश से पैदल ही चंबा पहुंचे श्रद्धालुओं के जत्थे ने प्रशासन के प्रबंधों को नकारते हुए इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मणिमहेश में यात्रा के नाम पर लूट मची हुई है, जहां कि एक टेंट में सोने के ही 600 से 2700 रुपए लिए जा रहे हैं।
इन शिव भक्तों ने बताया कि मणिमहेश यात्रा में लूट मची हुई है, जबकि इन अव्यवस्थाओं को देखने वाला कोई नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास पैसा भी ख़त्म हो चुका है और वे बच्चे, बूढ़े व औरतों सहित 95 किलोमीटर का सफर तय कर मणिमहेश से चंबा पहुंचे हैं। इन लोगों ने यात्रा में प्रशासनिक प्रबंधों को शून्य बताते हुए यात्रा में मुश्किलों का जिक़्र किया है। यात्रियों ने कहा कि यात्रा में श्रद्धालुओं से ठहरने के अनुचित दाम वसूले जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर मणिमहेश यात्रा में प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है। चंबा-भरमौर मार्ग अवरुद्ध होने के बावजूद घायलों और बीमार श्रद्धालुओं को जिला मुख्यालय के अस्पताल में लाया जा रहा है।
चंबा से कलसुईन तक एंबुलेंस सेवाएं जारी की हैं, जबकि वहां से आगे सड़क मार्ग बाधित होने के कारण लाचार व बीमार श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को बड़ी मशक्कत तथा मुश्किल से चंबा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। कई अस्वस्थ लोगों सहित करीब दो-तीन शवों को चंबा अस्पताल लाया गया है, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है, जबकि पुख्ता सूत्रों ने जानकारी दी है कि दो मृतकों में अमन (18) सुजानपुर पठानकोट और रोहित (18) पठानकोट है। इसी तरह अब तक मणिमहेश यात्रा में कुल ग्यारह श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →