Himachal Pradesh: विधानसभा में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया ऐलान, बद्दी में बनेगा आधुनिक ISBT
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 30 अगस्त 2025 :
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बद्दी में जल्दी ही आधुनिक आईएसबीटी बनाया जाएगा। यहां जल्दी ही काम शुरू होगा। विधायक राम कुमार ने शून्य काल में बद्दी आईएसबीटी का मामला उठाया था।
उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से लटका हुआ है। इस पर मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बद्दी एशिया का सबसे बड़ा उद्योग क्षेत्र है और उसके मुताबिक ही यहां पर बेहतरीन अड्डा बनाया जाएगा।
शून्यकाल में मामला उठाते हुए विधायक दीपराज ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सीआरएफ के तहत 32 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। इसी तरह रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 56 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इनके तहत होने वाले कार्यों के लिए 3-4 बार टेंडर केंसिल हो चुके हैं। उन्होंने सरकार से रामपुर व करसोग के लिए टेंडर लगाने का आग्रह किया।
लाहुल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने सदन में सियाचिन गलेशियर में अग्निवीर अरुण कुमार के निधन का जिक्र उठाया। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि उनके परिवार में से किसी को करुणामूलक नौकरी दें और एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाए। इस पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र ने योजना में कुछ संशोधन किए हैं। अभी उसकी जानकारी नहीं है। सड़क का नाम उनके नाम पर करने को लेकर सरकार विचार करेगी।
प्रभावितों को राहत दी जाए
विधायक मलेंद्र राजन ने अपने विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में भारी बारिश व बाढ़ के कारण हुए भारी नुकसान का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पहली बार इंदौरा कस्बे में पानी घुसा है। उन्होंने प्रभावितों को राहत राशि देने की मांग की है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →