Himachal CM to Visit Kullu : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज शुक्रवार को कुल्लू-मनाली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 05 सितंबर 2025 : प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री आज कुल्लू-मनाली पहुंच रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री प्रातः 10:30 बजे भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री हवाई अड्डे से सीधे आपदा प्रभावित इलाकों का रुख करेंगे और वहां पर हालात का मुआयना करेंगे। इस दौरान वे प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। प्रशासन की ओर से राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कुल्लू-मनाली क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। कई सड़कें बाधित हुईं और स्थानीय लोगों के जनजीवन पर गहरा असर पड़ा। सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा है।
मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की गति तेज करने और पीड़ितों को शीघ्र सहायता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →