Himachal News: पक्ष और विपक्ष एक साथ मोर्चे पर, CM सुक्खू के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम भी मनाली पहुंचे
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 05 सितंबर 2025 :
आपदा से उभरे कुल्लू के ज़ख्मों पर मरहम लगाने के लिए पक्ष और विपक्ष एक साथ मोर्चे पर डटा है। एक ओर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने कुल्लू मनाली का दौरा किया वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी आज मनाली के दौरे पर पहुंचे और प्रभावित क्षेत्र की सुध ली।
जयराम ठाकुर ने कहा -यहाँ की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है, कई स्थानों पर भारी नुक़सान हुआ है। सौभाग्य से ईश्वर की कृपा से जनहानि नहीं हुई, परंतु ओल्ड मनाली को जोड़ने वाला एकमात्र पुल पूरी तरह टूट चुका है, जिससे लोगों की कठिनाइयाँ और बढ़ गई हैं।
ऐसे समय में ज़रूरत है कि पुनर्वास और राहत कार्यों को त्वरित गति दी जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →