Panth Breaking : गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व पर सिख जत्थे पाकिस्तान नहीं जाएंगे- केंद्र ने नहीं दी इजाजत
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 15 सितंबर: केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इस साल गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख जत्थों को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को जत्थे भेजने की इजाजत नहीं दी है।
सरकार ने जारी किया आधिकारिक पत्र
भारत सरकार ने इस संबंध में पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्य सचिवों को एक आधिकारिक पत्र भेजा है। इस पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सुरक्षा चिंताओं (Security Concerns) के चलते यह फैसला लिया गया है।
क्या होगा इस फैसले का असर?
इस फैसले के बाद, इस साल गुरुपर्व के मौके पर कोई भी आधिकारिक रूप से स्वीकृत सिख जत्था (Officially Approved Sikh Jatha) पाकिस्तान नहीं जा सकेगा। हर साल हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु इस मौके पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब (गुरु नानक देव जी का जन्मस्थान) और अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए जाते हैं।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →