Breaking: Cafe में ज़ोरदार धमाका, 21 लोग घायल, पढ़ें पूरी ख़बर
Babushahi Bureau
मैड्रिड, 14 September 2025 : स्पेन की राजधानी मैड्रिड शनिवार दोपहर एक जोरदार धमाके (Blast) से दहल गई। बता दे कि शहर के वायेकास इलाके में एक तीन मंजिला इमारत के बार/कैफे में हुए इस शक्तिशाली विस्फोट हुआ। इस घटना में कम से कम 21 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। धमाका इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया और सड़क पर ईंट-पत्थर और कांच के टुकड़े बिखर गए ।
कैसा था तबाही का मंजर?
यह धमाका स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
1. इमारत को भारी नुकसान: विस्फोट से इमारत के दरवाजे अपने कब्जों से उखड़ गए और दीवारें ढह गईं । एक कैफे, एक दुकान और कई अन्य संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।
2. बचाव कार्य: सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Brigade) की 18 गाड़ियां, मेडिकल टीमें (Medical Teams) और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बचाव कार्यों में स्निफर डॉग्स (Sniffer Dogs) और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है । अग्निशमन कर्मियों ने मलबे में फंसे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
घायलों की स्थिति और जांच
इस हादसे में घायल हुए 21 लोगों में से तीन की हालत बेहद गंभीर है, जबकि दो अन्य की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ।
पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, दमकल विभाग को संदेह है कि यह धमाका गैस रिसाव (Gas Leak) के कारण हुआ हो सकता है । फिलहाल, अधिकारियों की पहली प्राथमिकता घायलों को इलाज मुहैया कराना और यह सुनिश्चित करना है कि मलबे में कोई और फंसा न हो।
स्पेन में पहले भी हो चुके हैं ऐसे दर्दनाक हादसे
यह भीषण हादसा मैड्रिड में 2021 में हुए उस बड़े धमाके की याद दिलाता है, जब एक सात मंजिला इमारत में बॉयलर की मरम्मत के दौरान हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी । इसी साल जून में भी, दक्षिणी स्पेन के मर्सिया में एक बार में गैस सिलेंडर फटने से तीन लोगों की जान चली गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →