Himachal Pradesh: लाहुल की बेटी ने भरी ऊंची उड़ान, ऑस्ट्रेलिया में बनीं भारत की डिप्टी हाई कमिश्नर
बाबूशाही ब्यूरो
केलांग (लाहुल स्पीति), 13 सितम्बर 2025 : लाहुल की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। लाहुल के शंशा गांव की रहने वाली भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी इरीना ठाकुर को भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग में डिप्टी हाई कमिश्नर नियुक्त किया है।
इरीना ठाकुर मासूम साल 2012 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के जरिए आईएफएस में चयनित हुई थी। वह विदेश मंत्रालय के कई अहम पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं। सीमांत क्षेत्र के छोटे से गांव से निकलकर विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →