Himachal Monsoon: प्रदेश में मानसूनी कहर से अब भी तीन एनएच समेत 558 सड़कों पर यातायात बंद
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 14 सितंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश को बरसात से अब तक 4467 करोड़ 78 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। हालांकि भारी बारिश का दौर अब थमता हुआ दिख रहा है, मगर फिर भी यहां शनिवार सुबह बादल फटने की एक घटना श्रीनयनादेवीजी क्षेत्र में सामने आई है।
इसके साथ प्रदेश की 558 सड़कों सहित तीन नेशनल हाई-वे पर वाहनों की आवाजाही बंद है। एनएच नंबर-03, 503, व 305 बंद पड़े बताए जा रहे हैं।
सड़कों की बंद होने की स्थिति पर बात करें, तो बिलासपुर में 17 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, वहीं चंबा में 38 सड़कें, हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 45, किन्नौर में दो, कुल्लू में दो एनएच समेत 170 सड़कें, मंडी में 159, शिमला में 58, सिरमौर में 21, सोलन में 18, ऊना में एक एनएच के साथ 22 सड़कें बाधित बताई जा रही हैं।
प्रदेश में शनिवार शाम तक 237 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े थे। वहीं पानी की 333 स्कीमों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही। इस बरसात में बिजली बोर्ड को भी काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। जल शक्ति विभाग को भी बड़ा नुकसान बरसात में हुआ है, करोड़ों रुपए की स्कीमें पानी में बह गईं और मशीनरी खराब हो गई है।
394 लोग बने आपदा का ग्रास
राज्य में 394 लोग इस आपदा का ग्रास बन चुके हैं। वहीं 455 लोग इसमें घायल हुए और 41 लोग अभी भी लापता हैं। बिलासपुर में 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चंबा में 45, हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 55, किन्नौर में 29, कुल्लू में 44 लोग जान गंवा चुके हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →