Chandigarh University ने Japan की Chubu University के साथ MoU किया साइन, Academic और Research में करेंगे सहयोग
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 29 सितंबर, 2025 : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए जापान की प्रतिष्ठित चुबु यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding - MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य संयुक्त अनुसंधान, छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रम (Student and Faculty Exchange Programs), सेमिनार, व्याख्यान और क्लब गतिविधियों के माध्यम से दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक संबंधों को मजबूत करना है।
यह समझौता ज्ञापन जापान की राजधानी टोक्यो में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 'भारत-जापान अगली पीढ़ी की विज्ञान और प्रौद्योगिकी साझेदारी: अकादमिक और अनुसंधान' नामक एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान किया गया।
हस्ताक्षर समारोह
इस महत्वपूर्ण MOU पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू तथा चुबु यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर प्रोफेसर हिमानी सूद भी उपस्थित थीं।
भारतीय प्रतिभा और जापानी तकनीक का संगम
सांसद सतनाम सिंह संधू ने इस सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा:
"यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आह्वान के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने इस सदी की तकनीकी क्रांति के लिए जापानी तकनीक और भारतीय प्रतिभा को एक साथ लाने की बात कही थी। इस तरह के सहयोग छात्रों के लिए वैश्विक ज्ञान तक पहुंच को आसान बनाते हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के अपने लक्ष्य के तहत 100 देशों के 515 से अधिक शीर्ष विश्वविद्यालयों के साथ गठजोड़ किया है।"
उन्होंने आगे कहा कि यह समझौता छात्रों और शोधार्थियों के लिए वैश्विक रोजगार के अवसर भी खोलेगा।
अनुसंधान को मिलेगी नई दिशा
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर प्रोफेसर हिमानी सूद ने कहा:
"यह सहयोग अनुसंधान को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, जो क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग (QS World Ranking) के अनुसार भारत की नंबर एक निजी यूनिवर्सिटी है, का मुख्य जोर अनुसंधान पर है। हमें विश्वास है कि ऐसी साझेदारियां हमें उस ज्ञान को बनाने में मदद करेंगी जिसकी दुनिया को आकांक्षा है।"
उन्होंने चुबु यूनिवर्सिटी के प्रत्येक सदस्य को विश्वास दिलाया कि यह सहयोग अगले स्तर पर जाएगा और दोनों संस्थानों के लिए गर्व का स्रोत बनेगा। इस साझेदारी के तहत फैकल्टी विकास, सहयोगी अनुसंधान और छात्र विनिमय जैसे कार्यक्रमों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →