शांति का नकाब उतर गया, आतंक और पाखंड की फैक्ट्री के रूप में बेनकाब पाकिस्तान: सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल भूखड़ी कला
चंडीगढ़, 7 अक्टूबर 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल भूखड़ी कला ने पाकिस्तान की घृणित दोहरी नीति, पाखंड और नफरत की राजनीति की कड़ी, तीखी और बेबाक निंदा की है।
ग्रेवाल ने कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक और घृणित है कि जब पाकिस्तान की सड़कों पर “फ्री फिलिस्तीन” जैसे नफरत से भरे नारे गूंज रहे हैं, तब वही सरकार, सेना और खुफिया एजेंसियां पूरी दुनिया में आतंकवाद, हिंसा और उग्रवाद को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जैसे वैश्विक नेता शांति, मानवता और न्याय के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, तब पाकिस्तान अपने प्रोपेगैंडा नेटवर्क और आतंकी समर्थकों के ज़रिए घृणा और हिंसा फैला रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के तथाकथित “धर्मरक्षक” अपने ही देश को उग्रवाद की फैक्ट्री में बदल चुके हैं, जहाँ निर्दोष लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को ज़हरभरे विचारों और झूठे गुस्से से भरकर उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जमात-ए-इस्लामी जैसे चरमपंथी संगठनों के बैनर तले कराची और पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में खुलेआम आतंकी रैलियाँ निकाली जा रही हैं, जो घृणा को महिमामंडित करती हैं और मानवाधिकारों का ढोंग रचती हैं।
ग्रेवाल ने कहा कि यह पाखंड की पराकाष्ठा है दुनिया को शांति का उपदेश देना और खुद आतंकवाद को प्रशिक्षित, वित्तपोषित और निर्यात करना। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना, राजनीतिक नेतृत्व और खुफिया एजेंसियों को अब यह ज़हर फैलाना बंद करना चाहिए।
ग्रेवाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया पाकिस्तान का दोहरा चेहरा साफ़-साफ़ देख रही है एक नकली पीड़ित का और दूसरा असली आतंकवादी का। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की धोखेबाज़ी को बेनकाब करे और उसे धर्म के नाम पर नफ़रत फैलाने के लिए जवाबदेह ठहराए।
सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सलाम किया जो पाकिस्तान की ज़हरीली और विध्वंसक राजनीति के सामने शांति, मानवता और न्याय के पक्ष में मज़बूती से खड़े हैं।
उन्होंने कहा, “अब पाकिस्तान खाली नारों और झूठे पीड़ितपन के पीछे नहीं छिप सकता। उसका नकाब उतर चुका है। दुनिया जान चुकी है कि आतंक कौन फैलाता है और शांति के लिए कौन खड़ा है।”
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →