Aadhar Card से लेकर Bank Account तक ..1 नवंबर से बदल जाएंगे ये नियम! जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर?
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, 2025 : कल (शुक्रवार) से नवंबर महीने की शुरुआत हो रही है, जो अपने साथ आम लोगों की जेब से जुड़े कई बड़े बदलाव (Major Changes) लेकर आ रहा है। 1 नवंबर, 2025 से बैंकिंग (Banking), टैक्सेशन (Taxation) और सरकारी दस्तावेजों (Govt. Documents) से जुड़े 5 अहम नियम बदल जाएंगे, जिनका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है।
इन बदलावों में SBI क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) पर लगने वाले नए चार्ज से लेकर GST के नए स्लैब तक शामिल हैं। आइए जानते हैं इन सभी 5 बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से।
1. SBI क्रेडिट कार्ड: Wallet Load और फीस पेमेंट पर नया चार्ज : 1 नवंबर से SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को कुछ खास ट्रांजैक्शन (transactions) पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा:
1.1 वॉलेट लोड (Wallet Load): अगर आप Paytm या PhonePe जैसे डिजिटल वॉलेट में अपने SBI क्रेडिट कार्ड से ₹1,000 से अधिक राशि लोड (load) करते हैं, तो उस पर 1% का अतिरिक्त शुल्क (additional charge) लगेगा।
1.2 एजुकेशन फीस: स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान (education-related payments) अगर थर्ड-पार्टी ऐप्स (third-party apps) जैसे CRED या MobiKwik के जरिए किया जाता है, तो उस पर भी 1% का अतिरिक्त चार्ज वसूला जाएगा।
2. आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Update): बदल गए ये नियम और फीस : UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट को लेकर शुल्कों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 नवंबर से लागू होगा:
2.1 बच्चों के लिए राहत: बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट (Biometric Update) अगले एक साल तक पूरी तरह मुफ्त (completely free) रहेगा।
2.2 वयस्कों के लिए:
1. नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसे डेमोग्राफिक (demographic) अपडेट के लिए ₹75 शुल्क लगेगा।
2. फिंगरप्रिंट (Fingerprint) या आई स्कैन (Iris Scan) जैसे बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹125 चार्ज देना होगा।
3. बिना डॉक्यूमेंट अपडेट: अब आप कुछ बुनियादी विवरण (जैसे नाम, जन्मतिथि या पता) बिना कोई दस्तावेज अपलोड किए भी अपडेट कर सकेंगे।
3. GST में बड़ा फेरबदल: 40% का नया स्लैब, 12% और 28% खत्म : यह 1 नवंबर से होने वाला सबसे बड़ा बदलाव है। सरकार जीएसटी ढांचे (GST structure) को सरल बनाते हुए बड़ा फेरबदल कर रही है:
3.1 दो स्लैब: पुराने चार स्लैब (5%, 12%, 18%, और 28%) को सरल बनाते हुए दो स्लैब में बदला गया है।
3.2 12% और 28% स्लैब खत्म: 12% और 28% वाले मौजूदा स्लैब अब हटा दिए गए हैं।
3.3 40% का नया स्लैब: विलासिता (Luxury) और हानिकारक वस्तुओं (Sin Goods) पर अब 40% तक का एक नया जीएसटी स्लैब लगाया जाएगा।
4. बैंक नॉमिनेशन (Bank Nomination): अब जोड़ सकेंगे 4 नाम
बैंक खातों के लिए नॉमिनेशन से जुड़े नियमों को भी 1 नवंबर से आसान कर दिया गया है:
4.1 अब एक बैंक खाते (bank account), लॉकर (locker) या सेफ कस्टडी (safe custody) के लिए अधिकतम चार नॉमिनी (four nominees) बनाए जा सकेंगे।
4.2 नॉमिनी जोड़ने या बदलने की प्रक्रिया को पहले से अधिक आसान और ऑनलाइन (online) कर दिया गया है।
5. केंद्रीय कर्मचारियों (NPS to UPS) को मिली 30 नवंबर तक की मोहलत : केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए यह राहत भरी खबर है।
5.1 जो कर्मचारी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शिफ्ट होना चाहते हैं, उन्हें अब 30 नवंबर तक का अतिरिक्त समय दिया गया है।
5.2 इस अतिरिक्त समय से कर्मचारियों को अपने विकल्पों की समीक्षा (review options) करने और योजना बनाने का और अवसर मिलेगा।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →