Himachal Pradesh: ऊना जिले के कॉलेजों में 3 नवंबर को क्रैक एकेडमी आयोजित करेगी करियर काउंसलिंग वर्कशॉप्स
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना, 01 नवंबर 2025 : ऊना – टियर-2 और टियर-3 क्षेत्रों के युवाओं को करियर मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से क्रैक एकेडमी 3 नवंबर 2025 को ऊना जिले के प्रमुख कॉलेजों में करियर काउंसलिंग वर्कशॉप्स आयोजित करेगी। ये वर्कशॉप्स एसवीएस पीजी कॉलेज भटोली, अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी कॉलेज और सरकारी कॉलेज ऊना में होंगी।
वर्कशॉप्स में स्नातक छात्रों को यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग और राज्य स्तरीय सरकारी परीक्षाओं जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट और उद्यमिता जैसे नए करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
क्रैक एकेडमी के फाउंडर और सीईओ नीरज कंसल ने बताया कि इस पहल का मकसद छोटे शहरों के छात्रों को जागरूक करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण करियर गाइडेंस उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि किसी भी छात्र का सपना सिर्फ दिशा या जानकारी की कमी के कारण अधूरा न रह जाए। इन वर्कशॉप्स के ज़रिए हम हिमाचल प्रदेश के युवाओं को करियर विकल्प, परीक्षा रणनीतियां और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी अहम जानकारी देंगे।”
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा इंटरएक्टिव सत्र, सवाल-जवाब और व्यक्तिगत मार्गदर्शन दिए जाएंगे। मेंटर्स की टीम छात्रों को सरकारी और निजी क्षेत्रों में बदलते रोजगार अवसरों और तैयारी के व्यावहारिक तरीकों से भी अवगत कराएगी।
यह पहल क्रैक एकेडमी के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत छोटे शहरों के विद्यार्थियों तक करियर परामर्श पहुंचाकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाया जा रहा है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →