Women's Cricket World Cup: Himachal Pradesh: पहली बार महिला वनडे विश्वकप का फाइनल खेलेंगी दो हिमाचली खिलाड़ी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 31 अक्तूबर 2025 ;
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसे होगा जब दो हिमाचल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलेंगी।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और बल्लेबाज हरलीन दयोल इस समय महिला वनडे विश्वकप में भारतीय टीम की अहम सदस्य हैं। इससे जहां इन दोनों महिला खिलाड़ियों से हिमाचल का नाम रोशन हुआ है, वहीं इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में उनका नाम भी दर्ज होगा।
अभी तक प्रदेश के इतिहास में कोई भी हिमाचल का खिलाड़ी वनडे क्रिकेट विश्वकप नहीं खेला है। इस बार दो हिमाचली महिला खिलाड़ी भारतीय टीम से विश्वकप खेल रही हैं। रिकॉर्ड की बात करें तो हरलीन दयोल का विश्वकप में खेले मैचों में बेहतर प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अभी तक खेले पांच मुकाबलों में 169 रन बनाए हैं। इनमें पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ 48 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी 46 रन बनाए हैं। अब 2 नवंबर को भारतीय टीम वनडे विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेलेगी।
विश्वकप में रेणुका सिंह ठाकुर ने किफायती गेंदबाजी की है। हालांकि विकेट के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने पांच मैचों में केवल तीन विकेट ही हासिल किए हैं। लीग मुकाबले में रेणुका ने न्यूजीलैंड टीम की कप्तान को बोल्ड कर भारतीय टीम की जीत का रास्ता पक्का कर दिया है। अब फाइनल में देखना है कि दोनों हिमाचली खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करती हैं।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि दो हिमाचली महिला खिलाड़ी भारत में चल रहे वनडे विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उनका प्रदर्शन भी अच्छा है। उम्मीद है कि दोनों हिमाचली खिलाड़ी फाइनल में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में होंगी और भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →