'Delhi Crime 3' का रोंगटे खड़े करने वाला ट्रेलर रिलीज! बड़ी दीदी' के खौफनाक गैंग से भिड़ेंगी DCP वर्तिका चतुर्वेदी
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 4 नवंबर, 2025 : इंतजार खत्म! नेटफ्लिक्स (Netflix) की सबसे चर्चित और अवॉर्ड-विजेता इंडियन सीरीज 'दिल्ली क्राइम' (Delhi Crime) सीजन 3 के साथ वापस आ गई है। आज (मंगलवार) को इसका रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है।
शेफाली शाह (Shefali Shah) की इस वेब सीरीज के दो सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है, और तीसरा सीजन एक और दहला देने वाले केस के साथ लौट रहा है, जो इस बार सिर्फ दिल्ली नहीं, बल्कि पूरे देश से जुड़ा है।
क्या है ट्रेलर की कहानी? (Trailer Explained)
इस बार 'मैडम सर' यानी DCP वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) और उनकी टीम एक बेहद क्रूर और देशव्यापी (nationwide) गिरोह का सामना कर रही है।
1. ट्रक में 30 लड़कियां: ट्रेलर की शुरुआत दिल्ली की सड़कों पर पकड़े गए एक ट्रक से होती है, जिसमें 30 नाबालिग (underage) लड़कियों को छिपाकर ले जाया जा रहा था।
2. AIIMS में मिली बच्ची: 'मैडम सर' और उनकी टीम (Team) अभी इस केस की जांच शुरू ही करती है, कि तभी कोई AIIMS (एम्स) अस्पताल में एक घायल बच्ची को छोड़कर चला जाता है।
3. एक खतरनाक नेटवर्क: जब वर्तिका इन दोनों मामलों की कड़ियां जोड़ती है, तो एक ऐसे खतरनाक मानव तस्करी (human trafficking) नेटवर्क का पर्दाफाश होता है, जो पूरे देश में फैला हुआ है।
3. Huma Qureshi बनीं विलेन: इस सीजन में वर्तिका का सामना एक नई और खतरनाक विलेन "बड़ी दीदी" (Badi Didi) से होगा, जिसका किरदार हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) निभा रही हैं। 'बड़ी दीदी' एक ऐसा साम्राज्य चलाती है, जो छोटी बच्चियों और युवा लड़कियों का भविष्य बेचकर खड़ा किया गया है।
पुरानी टीम के साथ नए चेहरे
'दिल्ली क्राइम 3' में 'मैडम सर' का साथ देने के लिए उनकी पुरानी दमदार टीम वापस लौट रही है:
1. रसिका दुगल (Rasika Dugal) (नीति सिंह)
2. राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) (भूपेंद्र सिंह)
3. जया भट्टाचार्य (विमला भारद्वाज)
4. अनुराग अरोड़ा (जयराज सिंह)
इस बार टीम में हुमा कुरैशी, सयानी गुप्ता (Sayani Gupta), और मीता वशिष्ठ (Mita Vashisht) जैसे कई नए और दमदार चेहरे भी शामिल हुए हैं।
कब और कहां होगी रिलीज?
इस सीजन का निर्देशन (direction) तनुज चोपड़ा (Tanuj Chopra) ने किया है। 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' इस महीने 13 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →