पंजाब के पूर्व DGP Mustafa केस में 'नया मोड़'! FIR कराने वाले के भुल्लर' से जुड़े 'तार', CBI को दी शिकायत
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/मलेरकोटला, 13 नवंबर, 2025 : पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ, उनके बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में, हत्या की FIR दर्ज करवाने वाले शमशुद्दीन चौधरी (Shamshuddin Chaudhary) की मुश्किलें अब खुद बढ़ती नजर आ रही हैं। मलेरकोटला के अनवर महबूब नामक व्यक्ति ने बुधवार (12 नवंबर) को CBI और पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को एक शिकायत सौंपी है, जिसमें शमशुद्दीन पर 'दलाल' होने और बेनामी संपत्ति रखने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
"शमशुद्दीन DIG भुल्लर का 'दलाल' था"
शिकायतकर्ता अनवर महबूब ने आरोप लगाया है कि शमशुद्दीन चौधरी, सस्पेंडेड DIG हरचरण भुल्लर (Harcharan Bhullar) के लिए "दलाली" करता था। शिकायत में कहा गया है कि जब हरचरण भुल्लर साल 2011 से 2013 तक संगरूर के SSP तैनात थे, तब शमशुद्दीन ने उनके लिए यह काम किया। आरोप है कि शमशुद्दीन, SSP भुल्लर के घर पर "कबाब पहुंचाने का काम" भी करता था।
खातों की जांच की मांग
शिकायतकर्ता अनवर महबूब ने कहा कि अगर CBI शमशुद्दीन चौधरी के बैंक खातों की जांच करेगी, तो "सारा कुछ क्लियर हो जाएगा"। उन्होंने आरोप लगाया कि शमशुद्दीन के पास बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति है और उसकी कई कंपनियां दूसरों के नाम पर चल रही हैं।
शमशुद्दीन ने दी सफाई: "एक भी ट्रांजैक्शन दिखाओ"
इन आरोपों पर, शमशुद्दीन चौधरी ने अपनी सफाई (clarification) दी है:
1. भुल्लर से संबंध नहीं: उन्होंने कहा कि DIG हरचरण भुल्लर से उनका कोई संबंध नहीं है। वे 2010 के आसपास संगरूर के SSP थे, लेकिन उनके साथ कोई फोटो, वीडियो या दस्तावेज (document) नहीं है।
2. ट्रांजैक्शन दिखाएं: दलाली के आरोपों पर शमशुद्दीन ने चुनौती दी कि अगर उन्होंने दलाली की है, तो उनके और DIG के खातों के बीच हुई "एक भी ऐसी ट्रांजैक्शन (transaction) लेकर आएं।"
मुस्तफा परिवार पर दर्ज कराई थी 'मर्डर FIR'
यह पूरा मामला 16 अक्टूबर को पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की पंचकुला में हुई संदिग्ध मौत से जुड़ा है। अकील ने 27 अगस्त को एक वीडियो पोस्ट (video post) कर आरोप लगाया था कि उसका पूरा परिवार (जिसमें उसकी मां और बहन शामिल हैं) उसे मारने की साजिश रच रहा है।
इसी वीडियो को आधार बनाते हुए, शमशुद्दीन चौधरी ने मुस्तफा परिवार के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज करवाई थी। इस मामले की जांच अब CBI कर रही है।
शमशुद्दीन ने मांगी 'सिक्योरिटी'
मुस्तफा परिवार के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के बाद, शमशुद्दीन चौधरी ने अब मलेरकोटला पुलिस से अपनी और अपने परिवार के लिए सिक्योरिटी (security) मांगी है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि अगर उन्हें कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा की होगी।
शमशुद्दीन ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने 15 दिन पहले भी सिक्योरिटी (security) के लिए पत्र लिखा था, लेकिन पंजाब सरकार (Punjab Government) ने कोई संज्ञान (action) नहीं लिया और उन्हें "बार-बार धमकियां" (threats) मिल रही हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →