Himachal Pradesh: अब बीएड में बिना प्रवेश परीक्षा एडमिशन, खाली रह गई 2658 सीटें भरने के लिए HPU ने दी अनुमति
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 13 नवंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश के निजी बीएड कालेजों में खाली रह गई 2658 सीटों में अब ओपन एडमिशन को मंजूरी दे दी है। अब प्रवेश परीक्षा में कम अंक पाने वाले या फिर प्रवश परीक्षा में नहीं बैठे छात्र-छात्राएं भी इन सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। पहले चरण के ऑनलाइन आवेदन 19 से 23 नवंबर के बीच होंगे। विश्वविद्यालय की ओर से बीएड एडमिशन की केंद्रीय कमेटी के कोऑर्डिनेटर और अध्यक्ष ने इस बारे में सूचना दी है।
बता दें कि हर वर्ष एचपीयू से संबंधित निजी बीएड कालेजों में खाली सीटों को एनसीटीई के आधार पर भरा जाता है, जिसमें निजी बीएड कालेज बीएड में बची खाली सीटों को अपने स्तरों पर भरते हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो महावीर सिंह ने खाली सीटों को भरने के लिए इसकी अनुमति दे दी। बीएड की सीटें ओपन एडमिशन होने के बाद इच्छुक विद्यार्थी निजी कालेज में बीएड में प्रवेश ले सकते हैं।
गौरतलब है कि एचपीयू के अधीन 54 निजी बीएड कॉलेज हैं, जिनमें अब भी 2658 सीटें खाली हैं। सीटें भरने के लिए चार राउंड के बाद ऑन स्पॉट ऑफलाइन काउंसिलिंग भी आयोजित की गई, लेकिन इसके बाद भी निजी बीएड कालेजों में सीटें खाली थीं। इन खाली सीटों को भरने के लिए एचपीयू ने बीएड प्रवेश परीक्षा में भी 10 प्रतिशत तक का छूट देकर मंगलवार को भी ऑन स्पॉट ऑफलाइन काउंसलिंग करवाई। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →