Himachal Pradesh: आपदा प्रभावित परिवारों के लिए मंडी जिला में एक्सिस बैंक बनाएगा 57 मौसम-रोधी आश्रय स्थल
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 11 नवंबर 2025 : दिल्ली-शिमला और शिमला-धर्मशाला के बीच इसी माह विमान सेवा बहाल हो सकती है। प्रधान सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन ने इसे लेकर पर्यटन विभाग को जरूरी औपचारिकताएं तुरंत पूरी करने के निर्देश दिए हैं। पर्यटन विभाग ने सेवा शुरू करने के लिए एलायंस एयर के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने की प्रक्रिया शुरू कर एलायंस एयर से प्रस्ताव मांगा है।
विमान सेवा को पुनः बहाल करने के लिए सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन देवेश कुमार की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक की गई। बैठक में निदेशक पर्यटन विभाग विवेक भाटिया और पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने भाग लिया। बैठक में सेवा पुनः बहाल करने पर चर्चा की गई। यह विमान सेवा गत 1 नवंबर से बंद है। इस सेवा के लिए एलायंस एयर और प्रदेश सरकार के बीच तीन साल का अनुबंध हुआ था जिसकी अवधि खत्म होने के बाद कंपनी ने सेवाएं बंद कर दी हैं।
एलायंस एयर का विमान दिल्ली से रोजाना शिमला आता है और शिमला से धर्मशाला जाता है। कंपनी के साथ अनुबंध सितंबर माह में ही पूरा हो गया था, इसके बाद सरकार ने कंपनी को जल्द औपचारिकताएं पूरी करने का आश्वासन दिया था। उड़ान योजना के तहत तीन साल पहले प्रदेश सरकार ने हवाई सेवा के लिए एलायंस एयर के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया था। एमओयू के तहत विमान सेवा में प्रति सीट और प्रति उड़ान के आधार पर सब्सिडी निर्धारित थी। दिल्ली से शिमला के लिए विमान में 23 सीटें जबकि शिमला से दिल्ली लौटते हुए 13 सीटें सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जाती हैं। प्रदेश सरकार और एलाइंस एयर के बीच अगले तीन वर्ष के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित होगा।
मुख्यमंत्री केंद्र से उठाएंगे उड़ान योजना के विस्तार का मामला
प्रदेश सरकार जल्द ही उड़ान योजना के तहत विमान सेवाओं के संचालन पर सब्सिडी का मामला केंद्र सरकार से उठाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से इसे लेकर आग्रह करेंगे। दिल्ली-शिमला के बीच एलायंस एयर 48 सीटर एटीआर-42/600 विमान का संचालन करती है। दिल्ली से शिमला के लिए यात्रियों की अधिकतम संख्या 26 और शिमला से दिल्ली के लिए 21 से 23 रखी जाती है। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर हवा के अधिक दबाव के कारण यह व्यवस्था की गई है।
विमान सेवा दोबारा शुरू करने के लिए एलांयस एयर से प्रस्ताव मांग लिया गया है। जल्द ही कंपनी के साथ समझौता हस्ताक्षरित हो जाएगा। इसी माह दिल्ली-शिमला और शिमला- धर्मशाला के बीच विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी।
-विवेक भाटिया, निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग
(SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →