सलमान के US टूर के नाम पर ठगे गए फैंस 
मुंबई, 17 सितंबर, 2024 :
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनकी टीम ने अपने फैंस को सचेत करते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है। इसके जरिए एक्टर की टीम ने उन फैंस को चेताया है जो सलमान के अपकमिंग US टूर के लिए टिकट बुक करवा रहे हैं। टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि सलमान हाल-फिलहाल में कोई टूर नहीं कर रहे हैं। साथ ही US टूर के नाम पर पैसे ऐंठने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही गई है। इस स्टेटमेंट को खुद सलमान खान ने भी शेयर किया है।
 
 
 
(के.के.)