PAK vs UAE : एक टीम का टूटा सपना, दूसरी ने मारी सुपर-4 में Entry, जानें कौन किस पर पड़ा भारी
Babushahi Bureau
दुबई, 18 सितंबर, 2025 : एशिया कप 2025 में बुधवार को खेले गए एक अहम 'करो या मरो' मुकाबले में पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 41 रनों से हराकर सुपर-4 (Super-4) में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ग्रुप-A से भारत के बाद सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है, जबकि हार के साथ UAE का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन फखर जमां के अर्धशतक और अंत में शाहीन अफरीदी की तूफानी पारी की बदौलत टीम 146 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही। जवाब में, पाकिस्तानी गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के आगे UAE की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 105 रनों पर सिमट गई।
फखर और शाहीन ने बचाई लाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 9 रन पर अपने दोनों ओपनर गंवा दिए थे। ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां ने पारी को संभाला और 36 गेंदों में 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि, उनके अलावा कोई भी शीर्ष क्रम का बल्लेबाज टिक नहीं सका और छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
अंत में, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर 29 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे पाकिस्तान 146 के स्कोर तक पहुंच सका। UAE के लिए जुनैद सिद्दीकी ने 4 और सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट झटके।
पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे UAE पस्त
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए और UAE को कभी भी मैच में वापसी का मौका नहीं दिया। UAE के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट लिए।
अब ग्रुप-B पर टिकी नजरें
ग्रुप-A से भारत और पाकिस्तान के सुपर-4 में पहुंचने के बाद अब सभी की निगाहें ग्रुप-B पर हैं, जहां स्थिति बेहद रोमांचक बनी हुई है। इस ग्रुप से अभी तक कोई भी टीम सुपर-4 में नहीं पहुंची है। आज (गुरुवार, 18 सितंबर) श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले आखिरी ग्रुप मैच से यह तय होगा कि कौन सी दो टीमें अगले दौर में जाएंगी। इस रेस में बांग्लादेश भी बना हुआ है और फैसला नेट रन रेट पर निर्भर कर सकता है।