आज खुलेगा उम्मीदवारों के भाग्य की किस्मत का पिटारा
मतगणना प्रक्रिया शुरु
कालका की सेक्टर 14 और पंचकूला की सेक्टर 1 कालेज में मतगणना
रमेश गोयत
पंचकूला, 08 अक्तूबर 2024।
हरियाणा में सभी 90 सीटों पर वोटो की गिनती शुरू
पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरू।
जिले की दो विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों में मतगणना मगलवार को पंचकूला में शुरू हो गईं। पंचकूला और कालका के उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा खुलेगा। मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी डॉ. यश गर्ग ने चुनाव आॅब्जर्वर के साथ मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों का जायजा लिया। कालका विधानसभा की मतगणना सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में और पंचकूला विधानसभा की मतगणना सेक्टर 1 के राजकीय महाविद्यालय में होगी।
वोटिंग खत्म होने के बाद सभी ईवीएस को पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम में जमा है। चुनाव के नतीजे मगलवार 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने आठ अक्तूबर को सुबह 8 बजे से पंचकूला और कालका विधानसभाओं के मतगणना कार्य की शुरुआत की घोषणा की है। मतगणना सबसे पहले डाक मतपत्रों से शुरू की जाएगी, उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की गिनती राउंड वाइज की जाएगी। एक राउंड में 14 टेबलों पर 14 ईवीएम की गिनती होगी और 17 राउंड के बाद मतगणना का कार्य पूरा किया जाएगा। कालका विधानसभा में कुल 202052 मतदाताओं में से 145621 ने मतदान किया, और 51 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं, जबकि 246 डाक मतपत्र जारी किए गए थे। पंचकूला विधानसभा में 236193 मतदाताओं में से 140227 ने अपने मत का प्रयोग किया, और 85 डाक मतपत्र प्राप्त हुए, जबकि 200 डाक मतपत्र जारी किए गए थे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →