हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने BJP को दिया अपना समर्थन
चंडीगढ़ 09 अक्तूबर।
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव में जीत और सरकार बनाने से पहले सियासी खेल शुरू हो गया है। तीन निर्दलीय विधायकों—देवेंद्र कादियान (गन्नौर), राजेश जून (बहादुरगढ़), और सावित्री जिंदल (हिसार)—ने BJP को अपना समर्थन दिया है। इन विधायकों की दिल्ली में BJP के नेताओं धर्मेंद्र प्रधान, बिप्लब देब और मोहन बड़ौली से मुलाकात हुई।
BJP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीती हैं, और इन निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद पार्टी के पास कुल 51 विधायकों का समर्थन हो जाएगा, जो सरकार बनाने के लिए पर्याप्त है। देवेंद्र कादियान और सावित्री जिंदल ने पहले BJP से टिकट न मिलने पर बगावत की थी, जबकि राजेश जून ने कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ा था। सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं, और उनके बेटे नवीन जिंदल BJP के सांसद हैं।
देवेंद्र कादियान ने पहले ही BJP को समर्थन देने का ऐलान किया था और अपने समर्थकों के साथ मीटिंग भी की थी। इस राजनीतिक घटनाक्रम से राज्य में सियासी माहौल गर्म हो गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →