Arjun Tendulkar Engaged : कौन हैं उनकी 'मिस्ट्री गर्ल' सानिया चंडोक? जानें अर्जुन की होने वाली पत्नी की Profile, Family और Net Worth
Babushahi Bureau
मुंबई | 14 अगस्त, 2025 : क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज और मास्टर ब्लास्टर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर खुशियों का मौका है। उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बचपन की दोस्त सानिया चंडोक को अपना हमसफर चुन लिया है। दोनों ने एक निजी समारोह में सगाई कर ली, जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई तेंदुलकर परिवार की होने वाली बहू के बारे में जानने को उत्सुक है।
कौन हैं अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक?
सानिया चंडोक सिर्फ एक अमीर परिवार से ही नहीं हैं, बल्कि उनकी अपनी भी एक अलग और सफल पहचान है।
1. शानदार अकादमिक बैकग्राउंड: सानिया ने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से ग्रेजुएशन किया है।
2, खुद का बिजनेस: वह जानवरों से बहुत प्यार करती हैं और इसी पैशन को उन्होंने अपने प्रोफेशन में बदला है। वह मुंबई में 'मिस्टर पॉज़ पेट स्पा एंड स्टोर' की डायरेक्टर हैं, जो पालतू जानवरों के लिए लक्जरी स्पा और स्किनकेयर सर्विस मुहैया कराता है।
कितना बड़ा है सानिया का कारोबारी साम्राज्य?
सानिया का परिवार मुंबई के सबसे प्रभावशाली बिजनेस घरानों में से एक है, जिनका दबदबा हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में है।
1. दादा हैं बिजनेस टाइकून: सानिया के दादा, रवि घई, एक मशहूर उद्योगपति और फिल्म-मेकर हैं। वह मुंबई के प्रतिष्ठित इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल के मालिक हैं।
2. सैकड़ों करोड़ का फूड बिजनेस: इसके अलावा, उनका परिवार लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड 'ब्रुकलिन क्रीमरी' का भी मालिक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ब्रांड की पेरेंट कंपनी, ग्रेविस फूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, ने पिछले वित्त वर्ष में ₹624 करोड़ का जबरदस्त रेवेन्यू कमाया था।
इस रिश्ते के साथ ही क्रिकेट और बिजनेस की दुनिया के दो बड़े और जाने-माने परिवार अब एक होने जा रहे हैं।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →