Breaking : 15 अगस्त से पहले पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, 2 गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/फिरोजपुर | 14 अगस्त, 2025 : पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले राज्य में दहशत फैलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। फिरोजपुर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो एक बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पाकिस्तान में रची गई थी साजिश
पुलिस के अनुसार, इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में छिपा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का ऑपरेटिव हरविंदर सिंह रिंदा है, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का पूरा समर्थन प्राप्त है।
पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी यूके, अमेरिका और यूरोप में बैठे अपने हैंडलर्स के निर्देशों पर काम कर रहे थे। उनकी योजना हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल कर सरकारी दफ्तरों और स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को निशाना बनाने की थी।
Acting on specific intelligence inputs, Counter Intelligence, #Ferozepur successfully foiled a major terror plot orchestrated by Harwinder Rinda, a Babbar Khalsa International (BKI) operative based in #Pakistan and backed by Pakistan’s ISI and apprehends two operatives of BKI,… pic.twitter.com/esKbsyUKfn
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 14, 2025
भारी मात्रा में हथियार बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से:
1. हैंड ग्रेनेड
2. एक बरेटा 9MM पिस्टल
3. 5 जिंदा कारतूस
बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा आतंकी हमला टल गया है, जिससे स्वतंत्रता दिवस समारोह और पंजाब की सुरक्षा पर मंडरा रहा एक गंभीर खतरा खत्म हो गया है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →