दिल्ली वासियों को 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की आज मिलेगी सौगात
नई दिल्ली, 14 जनवरी,2026ः दिल्ली को बुधवार को 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सौगात मिलेगी। इससे दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या बढ़कर 319 हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने 1100 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। अभी 238 आरोग्य मंदिर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में संचालित हो रहे है।
उपचार के लिए आने वाले मरीजों को निशुल्क डॉक्टरों से परामर्श, दवाएं, डायग्नोस्टिक टेस्ट के साथ-साथ डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर की स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त टीकाकरण, मां और बच्चे की देखरेख सहित कई दूसरी सुविधाएं मिल रही हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →