HP Cabinet Meeting : अब 19 को बुलाई कैबिनेट की बैठक, मीटिंग में पंचायत चुनाव पर बड़ा फैसला ले सकती है सरकार
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 14 जनवरी 2025 : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक 19 जनवरी सोमवार को बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे बजे राज्य सचिवालय में शिखर सम्मेलन हाल में होगी।
इस बैठक के लिए संबंधित सचिवों को एजेंडा तैयार करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने दे दिए हैं। इस बैठक में राज्य सरकार पंचायत चुनाव को लेकर फैसला ले सकती है। हाई कोर्ट ने 30 अप्रैल से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है, जबकि वर्तमान परिसीमन प्रक्रिया के अनुसार इस डेडलाइन को फॉलो करना संभव नहीं है।
इसलिए इस फैसले के खिलाफ अपील का निर्णय भी हो सकता है। 19 जनवरी की कैबिनेट के बाद 20 जनवरी को राज्य चुनाव आयोग ने पंचायती राज चुनाव पर ही फैसला लेने के लिए मुख्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई है। कैबिनेट में हुए फैसले की जानकारी राज्य चुनाव आयोग को अगले दिन दी जा सकती है।
राज्य सरकार ने नए बजट पर फरवरी में काम शुरू करना है। इसके लिए पहले सप्ताह में विधायक प्राथमिकता बैठकें बुुलाई गई हैं। केंद्र सरकार का बजट पहली फरवरी को आ जाएगा। रेल बजट भी इसी का हिस्सा होगा। इस बार संसद सत्र में 16वें वित्त आयोग की सिफारिशें भी रखी जानी हैं। हिमाचल को यह पता करना है कि राज्य के लिए 16वें वित्त आयोग ने क्या सिफारिश की है? अगले पांच साल कैसे चलेंगे, यह वित्त आयोग की इसी रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
दिल्ली जा सकते हैं सीएम
कैबिनेट से पहले सीएम बुधवार को दिल्ली भी जा सकते हैं। उनका केंद्रीय मंत्रियों में मिलने का प्रोग्राम है। सेब बागबानों के साथ मंगलवार को हुई बैठक मेंं भी उन्होंने आयात शुल्क का मामला दिल्ली में वित्त मंत्री और वाणिज्य मंत्री से उठाने का आश्वासन दिया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →