अवारा कुत्तों का आतंकः पतंग लूटने गए बच्चे को बुरी तरह नोचा
लुधियाना, 15 जनवरी,2026ः पखोवाल रोड स्थित ओमेक्स फ्लैट्स के पास गांव ठक्करवाल में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। तीन आवारा कुत्तों ने एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे अर्पित पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना खौफनाक था कि कुत्तों ने बच्चे के सिर को बुरी तरह नोच डाला। बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग मदद के लिए पहुंचे कुत्ते अर्पित को लहूलुहान कर चुके थे। पिता ने बताया कुत्ते बहुत ही खतरनाक थे उन्होंने मेरे बेटे का सिर पूरा नोच लिया था। अगर सही समय पर लोग उसे बचाने न आते तो वे उसे मार ही डालते। पीड़ित परिवार और स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। पिता ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →