दुखद खबरः पंजाबी युवक की इंग्लैंड में संदिग्ध हालात में मौत
गुरदासपुर, 14 जनवरी,2026ः पंजाब के लोगों के लिए विदेश से दुखद खबर आई है। इंग्लैंड में पंजाबी युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। युवक गुरदासपुर के दीनानगर का रहने वाला है।यह घटना 11 जनवरी को सामने आई। परिवार ने केंद्र और पंजाब सरकार से भी मृतक के शव को भारत वापस लाने के लिए सहायता की गुहार लगाई है।मृतक युवक के पिता पवन कुमार ने बताया कि, उनका 27 वर्षीय बेटा नमन खुल्लर पांच साल पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए इंग्लैंड गया था। वह बर्मिंघम में एक पाकिस्तानी महिला के अधीन डिलीवरी बॉय का काम करता था।
पवन कुमार के अनुसार, उन्हें 11 जनवरी को फोन पर बेटे की मौत की सूचना मिली। नमन ने 10 जनवरी की रात को अपनी मां और दोनों भाइयों से फोन पर बात की थी और काम खत्म करके अपने कमरे में लौटा था। हालांकि, अगली सुबह उनकी मौत की खबर मिली।बेटे के शव को भारत लाने के लिए पिता पवन कुमार ने गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को पत्र लिखकर मदद मांगी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →