पंजाब में आज धूमधाम से मनाया जाएगा माघी मेला
श्री मुक्तसर साहिबः मकर संक्रांति पर पंजाब के मुक्तसर में आज (14 जनवरी) माघी मेला है। बैसाखी और बंदी छोड़ दिवस (दिवाली) के बाद इसे सिख धर्म का तीसरा सबसे बड़ा त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु गुरुद्वारे में माथा टेकने आते हैं और सरोवर में डुबकी लगाते हैं।
इस मेले में सबसे चर्चित कब्र पर जूते-चप्पल मारने की परंपरा है। यहां आने वाले सिख श्रद्धालु श्री गुरू गोबिंद सिंह से धोखा करने के बदले मुस्लिम नूरदीन को सजा देते हैं। मेले के अंत में निहंग इसे बरछे से तोड़ देते हैं। हर साल इसे नया बनाया और तोड़ा जाता है।
मुक्तसर का माघी मेला 40 मुक्तों यानी उन 40 सिखों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने पहले तो श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के लिए लड़ने से मना कर दिया। मगर, माई भागो की प्रेरणा से बाद में ऐसी लड़ाई लड़ी की अपनी जान भी कुर्बान कर दी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →