पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से कहर : देखें कौन-कौन से इलाकों में हुए हादसे!
Babushahi Bureau
पंजाब, 26 अगस्त 2025: पिछले कई दिनों से पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस भारी बारिश के कारण कई इलाकों में घरों की छतें गिर गईं, जिससे कई लोग घायल हो गए और हजारों परिवारों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। पानी की बदतर स्थिति और मलबे के ढेर ने लोगों की मुश्किलें दुगनी कर दी हैं।
1. फिरोजपुर छावनी में छत गिरने से पांच लोग हुए घायल
फिरोजपुर छावनी की वजीरे वाली बिल्डिंग में लगातार बारिश के कारण छत गिर गई। इस हादसे में तीन बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। घायल परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि वे सभी अपने कमरे में सो रहे थे जब अचानक छत गिर गई और मलबे के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें वहां से निकाला।
2. अजनाला के पिंड सरां में भी मामूली हादसा
अजनाला क्षेत्र के पिंड सरां में एक गरीब परिवार की छत बारिश के चलते गिर गई, जहां चार साल की बच्ची समेत तीन लोग घायल हुए। हालांकि उपचार के बाद वे घर लौट आए हैं, लेकिन घर की हालत गंभीर है।
3. सतलुज नदी के किनारे लोगों की जिंदगी तंबुओं में बीत रही
तरणतारन जिले के पिंड सभरा के लोग सतलुज नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि और लगातार बारिश के चलते अपने घर खाली कर तंबुओं में रहने को मजबूर हैं। पानी के बढ़ जाने से कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लोगों को खाने-पीने और साफ-सफाई आदि की भारी समस्या हो रही है। उनके लिए यह वक्त जिंदगी का सबसे बड़ा संकट है।
4. चिंतपुरनी-हुशियारपुर राष्ट्रीय हाईवे टूटा, संपर्क बाधित
हुशियारपुर के चिंतपुरनी इलाके में बारिश के कारण राष्ट्रीय हाईवे का एक भाग टूट गया है। यह मार्ग हिमाचल प्रदेश से पंजाब का संपर्क मार्ग है, और इसके बंद होने से दोनों राज्यों के बीच व्यापार और आवागमन प्रभावित हुआ है। प्रशासन संपर्क पुनः स्थापित करने के लिए प्रयासरत है।
बारिश का अलर्ट जारी, राज्य के कई जिलों में स्कूल बंद
मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पठानकोट, फाजिल्का, होशियारपुर समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद किया गया है ताकि बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →