पंजाब सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब आएगी खुशहाली! जानिए कैसे!
मूनक/लहरागागा : गांव बुशहेरा और राजलहेड़ी के निवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने यहां करीब 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो जल सप्लाई स्कीमों का नींव पत्थर रखा।
एक साल में पूरा होगा काम, मिलेगी 24x7 सप्लाई
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री गोयल ने बताया कि दोनों योजनाएं लगभग 12 महीनों में पूरी कर ली जाएंगी। इसमें ट्यूबवेल, पानी की टंकियां, 14.08 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन, और सोलर पंप सिस्टम भी शामिल होगा। योजना के बाद हर घर को मिलेगा साफ और शुद्ध पीने का पानी — बिना किसी रुकावट के।
लगभग 4700 लोग होंगे लाभान्वित
इन दो योजनाओं से करीब 4700 गांववासी सीधे लाभ पाएंगे। स्कीमों की देखरेख स्थानीय जल कमेटी (GPWSC) करेगी, जिसे तकनीकी मदद विभाग द्वारा दी जाएगी।
संगरूर के 37 गांवों के लिए पहले ही मिल चुकी है मंजूरी
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में राज्य सरकार गांवों तक शुद्ध जल पहुंचाने के मिशन पर तेजी से काम कर रही है। सिर्फ संगरूर जिले में पिछले एक साल में 25.61 करोड़ रुपये की लागत से 37 गांवों के लिए जल स्कीमें मंज़ूर की जा चुकी हैं, जिनसे 87,000 से ज़्यादा लोग लाभांवित होंगे।
"हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाना है लक्ष्य": मंत्री गोयल
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट विज़न है कि राज्य का हर नागरिक शुद्ध पेयजल तक पहुंच पाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में पंजाब हर गांव में 24x7 शुद्ध जल आपूर्ति वाला राज्य बनेगा।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →