Himachal Weather Update: मानसून इन तीन जिलों में भारी बारिश की आशंका, बाकी जिलों में कैसा रहेगा मौसम, जानिए
शिमला, सोलन, सिरमौर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, शेष जिलों के लिए तीन दिन का यलो अलर्ट
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 15 जुलाई 2025 :
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी आई है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। कहा गया है कि इन जिलों के अधिकांश इलाकों में अत्यधिक बारिश हो सकती है, जिसमें एहतियात बरतनी जरूरी है।
सोमवार को भी प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा, सिरमौर व मंडी के लिए ऑरेंज अलर्ट था। इस दौरान इन जिलों में कई स्थानों पर दोपहर में बारिश हुई बताई जा रही है। राजधानी शिमला में पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही, जबकि शाम के समय यहां पर भी भारी बारिश शुरू हो गई थी। प्रदेश भर में बारिश का दौर 18 जुलाई तक जारी रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला व सोलन जिलों में होगी। 15 जुलाई को बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिला में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है।
इसी तरह से 16 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश बताई गई है। इसमें ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी व शिमला जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। इस दिन भी इन जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी है। 17 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी का यलो अलर्ट ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर जिलोंं के लिए दिया गया है, जबकि 18 जुलाई को चंबा, कांगड़ा व कुल्लू जिलों के लिए यलो अलर्ट आया है। इस दिन यहां पर भारी बारिश होगी। कुल मिलाकर 18 जुलाई तक फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा और इस दौरान अत्यधिक बारिश होगी। प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →