बड़ी ख़बर : SC कमीशन ने Partap Singh Bajwa को किया तलब
रवी जखू
चंडीगढ़, 7 नवंबर 2025 : पंजाब अनुसूचित जाति (SC) आयोग ने कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को तलब किया है। यह कार्रवाई तरनतारन उपचुनाव रैली के दौरान बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीर के कथित तौर पर आपत्तिजनक या अपमानजनक इस्तेमाल के मामले में की गई है।
आयोग ने उन्हें 10 नवंबर 2025 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। इसी मामले में तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर (DC) से भी एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। यह रिपोर्ट 17 नवंबर 2025 को आयोग के समक्ष पेश करनी होगी।
SC आयोग ने कहा है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और यह जांच की जा रही है कि राजनीतिक लाभ के लिए ऐतिहासिक या धार्मिक व्यक्तित्वों की तस्वीरों का दुरुपयोग तो नहीं किया गया।
For Detail Click on link : https://drive.google.com/file/d/1pPlJfU3YxMohjE2xS06hcVZ4q20vQEfP/view?usp=sharing
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →