HP BJP Workshop : कांग्रेस सरकार ने केवल मित्रों को दी नियुक्तियां, बूथ स्तर पर घेराबंदी करेगी भाजपा : जयराम ठाकुर
बाबूशाही ब्यूरो
बद्दी/सोलन, 06 नवम्बर 2025 : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत की नीति पर काम करते हुए बूथ जीता तो चुनाव जीता इस मंत्र के साथ भाजपा चुनावी तैयारी को लेकर आगे बढ़ रही है। जहां प्रदेश में कांग्रेस के हर जन विरोधी निर्णय का विरोध किया जा रहा है, वहीं स्थानीय यानी लोकल स्तर पर भी हर मुद्दे को लेकर कांग्रेस की घेराबंदी भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान केवल मात्र अपने मित्रों को बड़ी बड़ी नियुक्तियां दी, अभी हिमाचल प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि इन्होंने अपने मित्रों को सरकार में जगह देने के लिए सीपीएस नियुक्त कर दिए थे, हिमाचल प्रदेश का कितना आर्थिक नुकसान हुआ इसका हिसाब किताब कांग्रेस पार्टी नहीं दी अंतिम में सीपीएस उतरे और आज तक उस आर्थिक नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी खजाने पर सरकार ने मित्रों को लाभ देने के लिए कितना आर्थिक बोझ डाल दिया, जनता इसके लिए कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। इस असंवैधानिक नियुक्ति को बचाने के लिए करोड़ों रुपए के वकील किए गए और उनकी करोड़ों रुपए की फीस भी सरकारी खजाने से दी गई।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का सिलसिला यहीं नहीं रुका और हिमाचल ऑन सेल की आवाज उठ गई, जहां हिमाचल प्रदेश में 15 से अधिक एचपीटीडीसी के होटल आउटसोर्स और बेचने की मुहिम चलाई गई। यहां तक की हिमाचल प्रदेश की विरासत हिमाचल भवन दिल्ली को भी हाईकोर्ट में अटैच कर दिया गया। ऐसी लापरवाह सरकार को क्या जनता माफ करेगी।
भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पावर कारपोरेशन के अफसर विमल नेगी की मृत्यु को भी जनता अभी तक भूली नहीं है। ऐसी सरकार को हिमाचल प्रदेश की जनता वापस सत्ता में कभी नहीं आने देगी, भाजपा के कार्यकर्ता का केवल मात्र एक ही काम है समाज के सभी वर्गों में काम करना और भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को घर घर पहुंचना। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →