बड़ी ख़बर : SGPC के 5वीं बार प्रधान बने Harjinder Singh Dhami (देखें Video)
Babushahi Bureau
अमृतसर, 3 नवंबर, 2025 : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष पद के लिए आज (सोमवार) अमृतसर में हुए चुनाव को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि इस चुनाव में, एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) को एक बार फिर जीत मिली है। उन्हें 5वीं बार (5th time) SGPC का अध्यक्ष (President) चुन लिया गया है।
5वीं बार चुने गए धामी
1. यह चुनाव आज श्री हरिमंदिर साहिब (Golden Temple) परिसर में स्थित तेजा सिंह समुंद्री हाल (Teja Singh Samundri Hall) में जनरल इजलास (General Session) के दौरान हुआ।
2. शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पहले ही धामी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।
3. वोटिंग के बाद, हरजिंदर सिंह धामी को विजेता घोषित किया गया और उन्हें 5वीं बार SGPC का प्रधान चुन लिया गया है।
4. नतीजा: वोटिंग के बाद, धामी को 117 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी Mithu Singh Kahneke को सिर्फ 18 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →